Asia Cup 2024: नेपाल को हरा भारत पहुंचा सेमीफाइनल में, इस क्रिकेटर ने रच डाला इतिहास

इंटरनेट डेस्क। महिला एशिया कप में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बता दें की इस मैच में शेफाली वर्मा की 48 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के अपने आखिरी ग्रुप मैच में नेपाल को 82 रन से हराया। इस मैच में भारत ने तीन विकेट पर 178 रन बनाए, इसके बाद भारतीय टीम ने नेपाल की पारी को नौ विकेट पर 96 रन पर रोक दिया।

शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास 
जनकारी के अनुसार शेफाली वर्मा का टी-20 इंटरनेशनल में यह 10वां अर्धशतक है। शेफाली ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। बता दें कि 20 साल की शेफाली महिला टी-20 इंटरनेशनल में 20 या उससे कम की उम्र में 10 या उससे ज्यादा पचास प्लस का स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। ऐसा कर शेफाली ने महिला टी-20 इंटरनेशनल में विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

शेफाली के 3 हजार रन भी हुए पूरे
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में  शेफाली वर्मा के 3 हजार रन भी पूरे हो गए हैं। केवल 20 साल की उम्र में ऐसा कारनामा करके शेफाली ने महिला क्रिकेट ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को भी चौंका दिया है। वहीं, महिला एशिया कप टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में शेफाली सबसे बड़ी पारी खेलने वाली दुनिया की संयुक्त रूप से दूसरी बल्लेबाज बन गई है।

pc- espncricinfo.com