Sports
aus vs wi: वेस्टइंडीज में घुस ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 5-0 से जीती T-20 सीरीज
- byShiv
- 30 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 171 रन का लक्ष्य 17 ओवर में ही हासिल कर लिया और 5 मैचों की सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया।
ऐसा पहली बार रहा जब ऑस्ट्रेलिया ने टी20 की किसी 5 मैचों की सीरीज में सभी मुकाबले जीते हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के साल 2020 के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से अपने नाम किया।
कंगारू टीम ने विंडीज टीम को उसके घर में घुसकर टी20 सीरीज में 5-0 से करारी मात दी। इस तरह दूसरी टीम के घर में पांच टी20 मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी बड़ी टीम बन गई है।
PC- espncricinfo.com