Ban vs Ir: बांग्लादेश के तंजीद हसन के नाम हुआ ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
- byShiv
- 03 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली गई 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के तीसरे व निर्णायक मैच में मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने किसी तरह अपनी लाज बचा ली। उन्होंने मैच जीतने के साथ अपनी जमीन पर आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज हारने से खुद को बचा लिया।
इस मुकाबले में बांग्लादेश के तंजीद हसन ने एक नया टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। बांग्लादेश के तंजीद हसन ने बल्लेबाजी में धमाल मचाने के अलावा फील्डिंग में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
एक तरफ बांग्लादेश के गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी करते दिखे, वहीं दूसरी तरफ मैदान पर उनका एक फील्डर हर अगला कैच पकड़ने के लिए आतुर दिखा। हम बात कर रहे हैं सिर्फ 1 दिन पहले अपना 25वां जन्मदिन मनाने वाले तंजीद हसन की जिन्होंने पारी में 5 कैच लपकते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तंजीद हसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की एक पारी में सर्वाधिक कैच लेने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है,ये रिकॉर्ड हासिल करते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने भी आयरलैंड के खिलाफ 15 साल पहले साल 2010 में टी20 मैच की दूसरी पारी में 4 कैच लपके थे। अब तंजीद ने 5 कैचों के साथ उनको पीछे छोड़ दिया है।
pc- espncricinfo.com






