Benjamin Netanyahu: यूएन में नेतन्याहू को करना पड़ा खाली कुर्सियों को संबोधित, हुआ विरोध और वॉकआउट

इंटरनेट डेस्क। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान भारी विरोध और वॉकआउट का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा हैं कि उन्होंने खाली कुर्सियों को संबोधित किया। उन्होंने गाजा पर जारी हमलों को अंत तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि इजरायल को हमास के खिलाफ काम पूरा करना ही होगा। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेतन्याहू के भाषण के दौरान सभागार में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं- कुछ प्रतिनिधियों ने तालियां बजाईं तो कई सदस्य विरोध के चलते बाहर चले गए। भाषण शुरू होने से पहले ही कई से अधिक देशों के सैकड़ों राजनयिकों ने सभागार को खाली कर दिया। 

जिसके बाद नेतन्याहू को लगभग खाली हॉल में बोलना पड़ा। यह घटना इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच वैश्विक अलगाव को उजागर करती है, जहां पश्चिमी देशों द्वारा फिलिस्तीनी देश को मान्यता देने का निर्णय नेतन्याहू के लिए नया झटका साबित हुआ।

pc- hindustan