Bhabiji Ghar Par Hain Movie: टीवी के बाद बड़े पर्दे नजर आएंगे लड्डू के भैया और अंगूरी भाभी, इस दिन रिलीज होगी 'भाबीजी' घर पर हैं फिल्म
- byShiv
- 22 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। भाबीजी घर पर हैं’ सीरियल के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यह लोगों को जबरदस्त तरीके से पसंद आता है। लेकिन अब इस सीरियल को लेकर फिल्म भी आ रही है। जानकारी के अनुसार फिल्म बनकर फैंस के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है।
निर्माताओं ने शुक्रवार को आसिफ शेख और रोहिताश्व की लोकप्रिय कॉमेडी ड्रामा के फिल्म रूपांतरण की रिलीज डेट की पुष्टि कर दी है। ये अपकमिंग फिल्म फैंस का फुलऑन मनोरंजन करने वाली है। आइये जानते हैं कब रिलीज होगी ये फिल्म।
टीवी सीरियल में सफल प्रदर्शन के बाद, फैंस का पसंदीदा कॉमेडी शो, ‘भाबीजी घर पर हैं’, बड़े पर्दे पर के लिए तैयार है। जी स्टूडियोज की इस कॉमेडी फिल्म का टाइटल “भाबीजी घर पर हैं-फन ऑन द रन” है और ये 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर और अन्य कलाकारों के साथ, ‘भाबीजी घर पर हैं’ टीवी शो के ही चेहरे नजर आने वाले हैं।
pc- news24online.com






