Bhabiji Ghar Par Hain Movie: 'भाबी जी घर पर हैं' की रिलीज डेट आई सामने, जाने कब थियेटर में आएगी ये फिल्म

इंटरनेट डेस्क। सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ टीवी पर कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अब इस सीरियल के किरदार और कहानी को दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्म के रूप में देखेंगे। जी हां इस सीरियल पर फिल्म बनाई जा रही हैं जो रिलीज होने वाली है।

सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे, रोहताश गौर जैसे एक्टर्स नजर आते थे। यह सभी फिल्म का भी हिस्सा हैं। वहीं फिल्म में रवि किशन, मुकेश तिवारी जैसे उम्दा कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर में सभी एक्टर्स नजर आ रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार फिल्म ‘भाबी जी घर पर हैं’ की रिलीज डेट भी मेकर्स ने शेयर की है। यह फिल्म अगले महीने वैंलटाइन डे से पहले रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज डेट 6 फरवरी है। पोस्टर रिलीज के साथ मेकर्स ने कैप्शन लिखा है, ‘गली गली में होगा शोर, क्योंकि भाबी जी की सवारी निकल पड़ी है थिएटर की ओर।

pc- aaj tak