Bihar Bandh: पीएम मोदी की मां को अपशब्द बोलने के मामले में आज एनडीए का बिहार बंद, कांग्रेस और जेडीयू कार्यालय की बढ़ाई सुरक्षा
- byShiv
- 04 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनावों के पहले मामला गर्म हैं, यहां पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले में आज एनडीए ने बिहार बंद बुलाया है। आज सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक यानी 5 घंटे के लिए बिहार बंद रहेगा। बंद के दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी, बंद को देखते हुए कई सारे स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
पैदल मार्च निकालेगी महिला मोर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीजेपी महिला मोर्चा इस बंद का नेतृत्व करेगी, बंद के दौरान पूरे बिहार में महिला मोर्चा की तरफ से मार्च निकाला जाएगा। पटना में भाजपा महिला मोर्चा धर्मशीला गुप्ता के नेतृत्व में मार्च निकलेगा।
पटना में तैनात 2000 से ज्यादा पुलिस
बंद को लेकर कांग्रेस और आरजेडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पटना में 2000 से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, बता दें कि गत 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दी गई थी। जिसके बाद से भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है।
pc- ndtv.in