Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों को ऐलान, 2 चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग, 14 को आएंगे परिणाम

इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका हैं और इसके साथ ही आचार संहिता भी लग चुकी है। आपको बता दें कि नवंबर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होेने है। भारत निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में बिहार में मतदान कराए जाएंगें। 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

16 नवंबर तक हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया पूरी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रेस वार्ता में सीईसी के अलावे अन्य दोनों चुनाव आयुक्त मौजूद हैं रहे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि  16 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी दलों के महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। गठबंधन दलों के नेता एक महीने से सीट शेयरिंग को लेकर तारीख पर तारीख दे रहे हैं लेकिन काम बन नहीं रहा है। 

दो चरणों में होंगे चुनाव
खबरों के अनुसार बिहार में 2 चरणों में चुनाव होंगे। साढ़े आठ लाख चुनाव कर्मी चुनाव संपन्न कराएंगे। विधानसभा में एक जनरल ऑब्जर्वर और एक पुलिस ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे जो दूसरे राज्यों के होंगे। 

pc- dd news