News
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनावों में शुरूआती रूझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन को फिर झटका
- byShiv
- 14 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं। शुरूआती रूझान आने शुरू हो गए हैं वैसे लोगांे को उम्मीद थी की इस बार बिहार में बदलाव देखने को मिल सकता हैं, लेकिन वो होता नहीं दिख रहा है। यहां 2025 के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है।
वैसे आपको बता दें कि मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच है। वहीं, जनसुराज भी अपनी दमदार पैठ का दावा कर रहा है। बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 122 का आंकड़ा प्राप्त करना है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
लेकिन जो शुरूआती रूझान सामने आ रहे हैं उनके अनुसार तो एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। खबर लिखे जाने तक एनडीए 97 सीटो पर आगे चल रहा हैं तो वहीं महागठबंधन 70 सीटों पर है।
pc-BBC






