Bihar Elections 2025: एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को बहुमत, नीतीश कुमार फिर बैठेंगे सीएम की कुर्सी पर!
- byShiv
- 12 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। बिहार में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही एक्टिजट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों और 11 नवंबर को 122 सीटों के लिए वोटिंग हुई है। अब जनता और राजनीतिक दलों सभी को इंतजार 14 नवंबर का है जब निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा। हालांकि, परिणाम से पहले कई संस्थानों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं।
एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जो एग्जिट पोल में सामने आए हैं उनमें एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए दिखाया जा रहा है।
क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल?
एग्जिट पोल्स में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, महागठबंधन को दूसरे नंबर पर बताया गया है। वहीं, पहली बार चुनाव लड़ रही प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ के निराशाजनक प्रदर्शन की संभावना जताई गई है। लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने सत्तारूढ़ एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की है। इंडिया टीवी द्वारा मैट्रिज के सहयोग से किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, एनडीए को 147-167 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को लगभग दो से आठ सीटें मिल सकती हैं।
भाजपा ने क्या कहा?
बिहार में विधानसभा चुनाव के संपन्न होने और एग्जिट पोल के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास जताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा और जीत होगी। भाजपा ने जोर देकर कहा है कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में मतदाताओं के बीच ‘एकतरफा लहर’ थी।
pc- newstrack.com






