Bihar Elections 2025: नीतीश कुमार 20 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ! गांधी मैदान में तैयारियां शुरू, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
- byShiv
- 17 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। 20 नवम्बर को नीतीश कुमार बिहार के दसवें सीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं, खबरों की माने तो तैयारियां शुरू हो चुकी है। सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की आज अंतिम बैठक शुरू हो गई है। विधानसभा को भंग करने और सरकार के इस्तीफे के एजेंडा पर मुहर लगेगी।

20 नवम्बर को नीतीश कुमार बिहार के दसवें सीएम के रूप में शपथ लेंगे। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने उनके मुलाकात की। गांधी मैदान में नीतीश कैबिनेट के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है। कड़ी सुरक्षा में पंडाल निर्माण और अन्य कार्य चल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी समारोह में शामिल होंगे। आज नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक है।

बीजेपी और जदयू विधायक दल की बैठक कल होगी। उसके बाद एनडीए की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जा सकता है। इधर राजद के नव निर्वाचित विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों को पटना तलब किया गया है। तेजस्वी उनकी बैठक लेंगे। चुनाव परिणाम के बाद एनडीए में जहां चहल पहल है तो राजद और कांग्रेस के खेमे में सन्नाटा है। लालू परिवार में कलह चरम पर है। रोहिणी के बाद लालू की तीन बेटियां राजलक्ष्मी, चंदा और रागिनी पटना से दिल्ली मीसा भारती के पास चली गई हैं।
pc- BBC, AAJ TAK






