Bihar: पैदा हुआ गोरा बेटा तो पति करने लगा पत्नी के चरित्र पर शक, फिर गला रेत कर दिया...प्राइवेट पार्ट को भी कर दिया....

इंटरनेट डेस्क। बिहार के कटिहार में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो आपको हिलाकर रख देगा। यहां पति ने अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी, पति को शक था कि उसके जो बेटा हुआ हैं उसका रंगा गोरा हैं और बेटे का जन्म पत्नी के अवैध संबंध के कारण हुआ था, इसी के चलते उन दोनों के बीच बीते तीन महीने से विवाद चल रहा था। खबरें यह भी हैं की हैं महिला के पति को तू तो काला है, तो तेरा बेटा गोरा कैसे पैदा हो गया? अपने दोस्तों और पड़ोसियों के हंसी मजाक ने भी तंग कर दिया था।

यही कारण बना विवाद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन बातों और शक के कारण पति पत्नी के बीच 3 महीने से विवाद चल रहा था। इसके बाद पति ने अपनी ही पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी, घटना बिहार के कटिहार जिले अबादपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की हैं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया।

शक ने ले ली जान
जानकारी के अनुसार, आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव के रहने वाले सुकुमार दास की पत्नी को तीन महीने पहले बेटा हुआ था, इससे पहले उनके एक बेटा था, जो गोरा नहीं था, सुकुमार भी गोरा नहीं था, लेकिन दूसरा बेटा गोरा पैदा हुआ, गोरा बेटे को देखकर सुकुमार को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा, वहीं, इस मामले में ‘आग में घी डालने’ जैसा काम सुकुमार के दोस्तों और पड़ोसियों ने कर दिया। जिसके बाद उसे और यकीन होने लगा कि यह बच्चा उसका नहीं है, पत्नी के चरित्र पर होने की शक के कारण रोजाना लड़ाई होने लगी थी। करीब 3 महीने से इसी बात को लेकर सुकुमार और मौसमी के बीच झगड़ा चल रहा था, पत्नी इससे परेशान होकर पिहर चली गई। मृतका की मां का आरोप है कि रात में दामाद ने बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी, इसके साथ ही उसके प्राइवेट पार भी कई वार किए।

pc- aaj tak