Bihar: चलती कार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, फोन पर हुई थी दोनों के बीच पहचान, फिर दिया वारदात को...

इंटरनेट डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ी घटना सामने आई हैं, इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां पटना के पास स्थित बाढ़ में चलती स्कॉर्पियो में नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत की गई है। बाढ़ में भदौर थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीया किशोरी के साथ चलती स्कॉर्पियो में युवक ने दुष्कर्म किया । 

घर के पास छोड़कर हुए फरार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरोपी युवक ने लड़की के साथ में कार में ही दुष्कर्म किया और फिर उसको उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी खजुरार गांव का निवासी शिकेश कुमार है। पुलिस ने स्कॉर्पियो भी बरामद कर लिया है।

मोबाइल पर हुई थी पहचान
खबरों की माने तो किशोरी व युवक के बीच कुछ महीने से मोबाइल पर बातचीत हो रही थी। अब धीरे-धीरे ये दोस्ती में बदल गई। रविवार को शिकेश ने किशोरी को फोन कर बुलाया। इसके बाद स्कॉर्पियो में घूमाने के बहाने नालंदा के बिन्द थाना क्षेत्र में ले गया और चलती स्कॉर्पियो में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

pc- jagran