BJP: इस बार पार्टी की कमान जा सकती है किसी महिला नेता के हाथ में, राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर हुई लंबी बैठक

इंटरनेट डेस्कभाजपा में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश लोकसभा चुनावों के बाद से ही जारी है। बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। वहीं, अब तक नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर नहीं लग सकी है। ऐसे में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हैं और पार्टी भी चाहती हैं कि कोई अच्छा सा व्यक्ति इस ओधे पर बैठे जो सबकुछ संभाल सके। खबरें हैं कि इसे लेकर हाल ही में भाजपा की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है।

कौन हो सकता हैं अध्यक्ष 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अध्यक्ष कौन हो और कैसा हो। इसको लेकर बैठक हुई है। इस बैठक में भाजपा नेताओं के साथ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। अटकलें हैं कि पार्टी की कमान इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग या किसी महिला नेता के हाथों में भी जा सकती है। फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। बस खबरें यह थी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर लंबी बैठक चली। कहा जा रहा है कि 5 घंटे लंबी मीटिंग के दौरान नए अध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर मंथन किया गया। 

 राजनाथ सिंह के घर पर लंबी बैठक चली

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, महासचिव बीएल संतोष, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और संयुक्त सह सरकार्यवाह अरुण कुमार शामिल थे। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि अगले पार्टी अध्यक्ष पद के लिए संघ की तरफ से सहमति मिलना जरूरी है। अब जब पार्टी में पहले अहम पदों पर रह चुके दिग्गजों को केंद्र सरकार में शामिल किया जा चुका है, तो भाजपा और संघ के पदाधिकारी जमीनी राजनीति के बैकग्राउंड वाले नेता की तलाश कर रहे हैं।

pc- agniban.com