Border 2: आयुष्मान खुराना ने छोड़ी बॉर्डर 2, सनी के साथ आने वाले थे नजर, ये कारण आया सामने
- byEditor
- 07 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल की घोषणा हाल ही में सनी देओल ने की थी और फिल्म को लेकर फैंस भी खुश थे। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में होंगे। हालांकि अब जो खबरें हैं उनके अनुसार महीनों की बातचीत के बाद आयुष्मान ने बॉर्डर 2 को छोड़ दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आयुष्मान सनी देओल की इस फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर असंजस में थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आयुष्मान सीक्वल में एक सैनिक की भूमिका निभाने के लिए बातचीत कर रहे थे। आयुष्मान और निर्माता दोनों ही सहयोग करने के इच्छुक थे, लेकिन अभिनेता को सनी देओल की फिल्म में अपनी स्थिति को लेकर श्योर नहीं थे।
हाल ही में खबरे यह भी थी की दिलजीत दोसांझ से भी निर्माताओं ने संपर्क किया है। उत्तर भारत में उनके मजबूत दर्शक आधार को देखते हुए दिलजीत और सनी को साथ लाया जा सकता है। निर्देशक जेपी दत्ता की बॉर्डर ने जून साल 2024 में 27 साल पूरे कर लिए है। इसके साथ ही सनी देओल ने सीक्वल की घोषणा करते हुए कहा था कि 27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने आ रहा है।
pc- dynamitenews.com