Budget Session 2025: बजट से पहले PM मोदी ने क्यों कहा कि 10 साल में पहली बार कोई विदेश चिंगारी नहीं... कहा-हवा देने वालों की कमी नहीं....
- byShiv
- 31 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों उन विदेशी ताकतों पर निशाना साधा है, जो बीते कई सालों से भारतीय अर्थव्यस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक ये पहला ऐसा सत्र होने जा रहा है जब सत्र शुरू होने कुछ दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं भड़की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोदी ने कहा कि विदेश से बैठकर आग लगाने की कोशिश नहीं हुई है, 2014 से मैं देख रहा हूं कि हर सत्र से पहले कुछ लोग शरारत करने के लिए तैयार बैठे रहते हैं, ये पहला सत्र है जिसके पहले ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
विदेश से लगाई जाने वाली चिंगारी को हवा देने वालों की भी कमी नहीं है, 2014 से मैं देख रहा हूं हर सत्र से पहले लोग शरारत करने के लिए तैयार बैठे रहते हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इशारों में इशारों में विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विदेश से लगाई जाने वाली चिंगारी को हवा देने वालों की भी कमी नहीं है।
PC- parbhat khabar