Calcutta rape case: नबन्ना प्रोटेस्ट, भाजपा का 12 घंटे बंगाल बंद, जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, आज बंगाल में बवाल
- byShiv
- 28 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर से रेप और बलात्कार का मामला गंभीर होता जा रहा हैं। कलकता में मंगलवार को भी धरने प्रदर्शन हुए। वहीं अब इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग उठ रही है। बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर हैं। इस प्रदर्शन को नबन्ना अभियान नाम दिया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा।
भाजपा भी करेगी प्रदर्शन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बंगाल के लिए आज बड़ी टेंशन का दिन है। छात्रों के साथ ही आज भाजपा ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। लेकिन ममता बनर्जी का दो टूक कहना है कि बुधवार को कोई बंद नहीं रहेगा। सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं, नबन्ना प्रोटेस्ट के बीज आज जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल भी है।
भाजपा का सीएम पर निशाना
बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद की वजह से हावड़ा में ड्राइवरों को हेलमेट पहने देखा जा सकता है। इनका कहना है कि सुरक्षा की वजह से ये लोग हेलमेट पहन रहे हैं और सरकार का आदेश हैं तो छुट्टी कर नहीं सकते है। ऐसे में काम तो करना ही होगा। बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान आगजनी की खबर है। वहीं, मुर्शिदाबाद में बीजेपी समर्थकों ने एक शख्स की पिटाई कर दी, जिसे लेकर वहां बड़ा बवाल हुआ। वहीं भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता सरकार का रवैया बहुत घिनौना है। इनकी रीढ़ की हड्डी ही नहीं है पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है।
pc- tv9