Chaitra Navratri 2025: 30 या 31 मार्च कब से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि, घट स्थापना का क्या रहेगा शुभ मुहूर्त, जाने सब कुछ
- byShiv
- 17 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। चैत्र का महीना शुरू हो चुका हैं और इस महीने में नवरात्रि भी आने वाली है। नवरात्रि साधना का समय है। 9 दिन भक्त माता की साधना करते हैं और 10वें दिन व्रत पारण किया जाता है। मान्यता है इस दौरान माता दुर्गा के 9 स्वरूप की नियम से पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। हालांकि तिथियों में हेर फेर के कारण कभी कभी नौ दिनों का ये उत्सव 8 दिनों का हो जाता है। ऐसे में आज जानेंगे की इस बार नवरात्रि कब से शुरू हो रही हैं और कितने दिनों की रहने वाली है।
चैत्र नवरात्रि 8 या 9 दिन ?
जानकारी के अनुुसार इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है और इसका समापन 6 अप्रैल को होगा। ऐसे में पंचांग के अनुसार द्वितीया और तृतीया तिथि एक ही दिन है। तिथि क्षय के कारण नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 8 दिन की होगी। नवरात्र में तिथि क्षय होना शुभ संकेत नहीं माना जाता। इसे अनिष्टकारी माना जाता है।
कब कर सकते हैं घट स्थापना
चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च को होगी ऐसे में आप सुबह 6.12 से सुबह 10.20 तक घट स्थापना कर सकते है। इस दौरान घट स्थापना करने से स्थिर सुख, समृद्धि और धन लाभ मिलने की मान्यता है। सुबह 11.59 से दोपहर 12.49 तक, अभिजित मुहूर्त है। माना जाता है इस मुहूर्त में घट स्थापना करने से अच्छी सेहत, सौभाग्य और ऐश्वर्य बढ़ता है। वैसे इस चैत्र नवरात्र में महाअष्टमी तिथि 5 अप्रैल 2025 और महानवमी 6 अप्रैल 2025 को पड़ेगी। नवरात्रि में ये दो दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।
pc- jansatta