Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका को एनरिख नोर्खिया के बाद एक और झटका, अब ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
- byShiv sharma
- 18 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने जा रही है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की सबसे तगड़ी दावेदार टीम को एक और झटका लगा है। हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका की। साउथ अफ्रीका को पहले ही एनरिख नोर्खिया के रूप में झटका लग चुका है। लेकिन एक और मुसीबत टीम के सामने आ खड़ी हुई है। खबर है कि गेराल्ड कोएट्जी भी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे।
साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाजों में शुमार गेराल्ड कोएट्जी को वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन जब एनरिख नोर्खिया चोटिल हुए तो कहा जा रहा था कि गेराल्ड कोएट्जी ही वो गेंदबाज होंगे, जो उनके रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। लेकिन अब उम्मीदों को झटका लगा है।
गेराल्ड कोएट्जी इस वक्त एसए20 में अपनी टीम प्रिटोरिया कैपिटलस के लिए खेल रहे थे, लेकिन इसी टूर्नामेंट के दौरान पता चला कि कोएट्जी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। अब वे आने वाले कुछ वक्त के लिए एसए20 से भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि कोएट्जी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएं।
pc- hindustan