Vaibhav Suryavanshi: वैभव ने 42 गेंदों में खेली 144 रनों की रिकॉर्ड पारी, हासिल की ये उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। भारतीय ए टीम अभी जितेश शर्मा की कप्तानी में कतर की राजधानी दोहा में एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया ने यहां यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 148 रनों से जीत दर्ज की है। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 42 गेंदों में 144 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल है। 

वैभव सूर्यवंशी अपनी इस पारी के दम पर एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब हो गए। वैभव ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स में यूएई के खिलाफ मैच में अपना शतक सिर्फ 32 गेंदों में पूरा कर लिया था। इसी के साथ वैभव टी20 क्रिकेट में इकलौते ऐसे खिलाड़ी भी बन गए जो 35 या उससे कम गेंदों में 2 शतक लगाने में कामयाब हो सके। 

वैभव से पहले ये कारनामा कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका। वहीं वैभव भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में अब सबसे कम गेंदों में शतकीय पारी खेलने के मामले में ऋषभ पंत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा का नाम है जिन्होंने 28 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी।

pc-indianexpress.com