Congress: चिदंबरम का लाल किला विस्फोट पर बयान, कहा, भारत को दो तरह के आतंकियों का सामना करना पड़ रहा
- byShiv
- 13 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ‘घरेलू आतंकवाद’ का मुद्दा उठाया है, उन्होंने कहा है कि भारत को दो तरह के आतंकियों का सामना करना पड़ रहा है, एक जो विदेश से ट्रेन होकर आते हैं और दूसरे जो देश के भीतर ही पनप रहे हैं।
क्या लिखा एक्स पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चिदंबरम ने एक्स पर लिखा, “मैं पहलगाम हमले से पहले और बाद में भी यही कहता आया हूं कि आतंकवादी दो तरह के होते हैं- विदेश से प्रशिक्षित घुसपैठिए आतंकवादी और घरेलू आतंकवादी, मैंने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान भी यही कहा था, घरेलू आतंकवादियों के जिक्र पर मेरा मजाक उड़ाया गया और मुझे ट्रोल किया गया।
उन्होंने आगे लिखा, हालांकि, मुझे कहना होगा कि सरकार ने इस पर चुप्पी साध ली क्योंकि सरकार जानती है कि घरेलू आतंकवादी भी होते हैं, इस ट्वीट का मकसद यह है कि हमें खुद से पूछना चाहिए कि ऐसी कौन सी परिस्थितियां हैं जो भारतीय नागरिकों, यहां तक कि पढ़े-लिखे लोगों को भी आतंकवादी बना देती हैं, गौरतलब है कि उनका यह बयान उस समय आया है जब केंद्र सरकार ने 10 नवंबर के दिल्ली धमाके की निंदा करते हुए जांच को सबसे उच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है।
pc- thewirehindi.com





