Crime News: मां-बेटा मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, व्हाट्सएप पर फोटो भेज तय करते थे सौदा, फिर चलता था उनका...

इंटरनेट डेस्क। नागपुर शहर के हुडकेश्वर इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी हां यहां क्राइम ब्रांच ने ‘ऑपरेशन शक्ति’ के तहत एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस गैरकानूनी धंधे को चलाने वाले कोई और नहीं, बल्कि एक मां-बेटे की जोड़ी थी, पुलिस को खबर मिली कि  देह व्यापार का गंदा खेल चल रहा है, क्राइम ब्रांच ने तुरंत योजना बनाई और नकली ग्राहक भेजा। 

सौदा हो गया था तय
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बातचीत में सौदा पक्का हो गया था,  एक युवती को भेजने के लिए 1000 रुपये एडवांस मांगे गए, जैसे ही यह रकम आरोपियों तक पहुंची पुलिस ने मकान पर छापा मार दिया, वहां मौजूद मां-बेटे को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों के नाम सुनीता विकास कांबले और यश विकास कांबले हैं,इन दोनों ने करीब छह महीने पहले यह मकान किराए पर लिया था।

लड़की को करवाया रिहा
छापे के दौरान पुलिस ने एक 27 साल की युवती को भी आजाद कराया, यह युवती छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी, उसे पैसे का लालच देकर नागपुर लाया गया और इस गंदे धंधे में धकेल दिया गया। पुलिस ने बताया कि सुनीता और यश बहुत चालाकी से काम करते थे, वे केवल अमीर और प्रीमियम ग्राहकों को निशाना बनाते थे, पहले व्हाट्सएप पर लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं, ग्राहक अपनी पसंद की लड़की चुनता फिर एडवांस रकम ली जाती, इसके बाद सौदा पक्का होने पर लड़की को ग्राहक तक पहुंचाया जाता। छापे के दौरान पुलिस ने 94,700 रुपये की सामग्री जब्त की, जिसमें 63,500 रुपये नकद और 31,000 रुपये के चार मोबाइल फोन शामिल थे।

pc- nypost.com