December deadline:31 दिसंबर से पहले पूरा करले आप भी ये काम, नहीं तो निकल जाएगा हाथ से मौका

इंटरनेट डेस्क। साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा हैं और अब इस महीने के सिर्फ 11 से 12 दिन बचे है। ऐसे में कुछ बेहद जरूरी फाइनेंशियल काम हैं, जिनकी डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही हैं, अगर आपके भी कुछ काम जिनकी डेड लाइन 31 दिसंबर हैं तो आपको भी ये काम समय रहते पूरे कर लेने चाहिए।

बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न
अगर आपने अब तक वित्त वर्ष 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो आपके पास आखिरी मौका 31 दिसंबर 2025 तक का है। इस तारीख के बाद आप रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे। हालांकि देर से रिटर्न भरने पर आपको लेट फीस देनी होगी।

आधार और पैन को लिंक करना
अगर आपने 1 अक्टूबर 2024 या उससे पहले आधार कार्ड बनवाया है और अभी तक उसे पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो 31 दिसंबर 2025 तक यह काम करना बेहद जरूरी है। अगर आपने यह लिंकिंग नहीं कराई, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है।

pc- vtvgujarati.com