Delhi: सीएम रेखा गुप्ता को अमित शाह ने दी बड़ी पावर, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और केजरीवाल को भी नहीं थी इसकी इजाजत
- byShiv
- 01 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को कार्यभार संभाले लगभग एक सप्ताह का समय हो गया है। इसके साथ ही अब वो एक्शन में भी दिखाई देने लगी है। शुक्रवार को ही सीएम गुप्ता की मिटिंग देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई है। बताया जा रहा था की गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर बैठक की गई है। इस बैठक में दिल्ली की कानून व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक समस्या को खत्म करने पर चर्चा हुई है।
कौन कौन था बैठक में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खास बात यह है कि इस बैठक में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा, केंद्रीय गृह सचिव, आईबी डायरेक्टर सहित दिल्ली पुलिस के सभी स्पेशल सीपी मौजूद रहे। गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की मौजूदगी में रेखा गुप्ता को काम करने की खुली छूट देने की बात की। सीएम रेखा गुप्ता ने गृह मंत्री के साथ मीटिंग करने के बाद कहा है कि डबल इंजन की सरकार दिल्ली में लॉ एंड आर्डर ही नहीं ट्रैफिक जाम, जल जमाव जैसी समस्याओं को हर हालत में दूर करेगी।
हर महीने होगी अब बैठक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रेखा गुप्ता अब दिल्ली में क्राइम कंट्रोल के लिए हर महीने सीपी के साथ बैठक करेंगी।बता दें कि पूर्व के सरकारों में ये मीटिंग बंद हो गई थी। दरअसल, अरविंद केजरीवाल और आतिशी के सीएम रहते दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार में रिश्ते काफी बिगड़ गए थे। इस बैठक में दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार को सहयोग करने को कहा गया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन आती है। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और दिल्ली के सीएम और गृह मंत्री आशीष सूद को सामने बैठाकर हर तरह की गलतफहमी को दूर कर दिया है। अमित शाह ने इस बैठक में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दिल्ली के सीएम औऱ दिल्ली के गृह मंत्री का निर्देश भी मानने को कहा है।
pc- etv bharat