Delhi Blast: अल-फलाह ट्रस्ट से जुड़े कई ठिकानों पर ईडी की रेड, दिल्ली से लेकर फरिदाबाद सहित 25 ठिकानों पर छापे

इंटरनेट डेेस्क। दिल्ली में हुए बम धमाके के तार फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह दिल्ली के ओखला इलाके में स्थित अल-फलाह ट्रस्ट और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कई ठिकानों पर बड़े स्तर पर छापेमारी की है। ये छापे मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हो रहे हैं, जिसमें यूनिवर्सिटी और इसके मालिकों-प्रबंधकों पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अल-फलाह ट्रस्ट के ओखला स्थित मुख्यालय, यूनिवर्सिटी कैंपस और संचालकों के निजी आवास समेत 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है।  दिल्ली के जामिया नगर, ओखला विहार और फरीदाबाद के सेक्टर-22 स्थित कैंपस में ईडी की टीमें सुबह से ही तैनात हैं। साथ ही ईडी ने अल फलाह और उसके मालिकों से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं को लेकर पीएमएलए का मामला दर्ज किया है।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम दस्तावेज, बैंक खातों की डिटेल, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस को जब्त कर लिया है, छापेमारी अभी जारी है और शाम तक और ठिकानों पर दबिश पड़ने की संभावना है। वहीं, ईडी की कार्रवाई को देखते हुए दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।

pc- aaj tak