Delhi blasts: अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को ईडी ने किया गिरफ्तार

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के लाल किला के पास हुए विस्फोट के मामले की छानबीन में हर दिन कुछ ना कुछ नया मिल रहा है। विस्फोट के बाद ईडी की बड़ी कार्रवाई भी सामने आई है। ईडी ने मंगलवार को फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी के न्यासियों और प्रवर्तकों के खिलाफ एनसीआर में कई ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया। 

खबरों की माने तो अधिकारियों ने बताया कि जवाद अहमद सिद्दीकी की गिरफ्तारी धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 19 के तहत की गई है। सूत्रों की मानें तो यह गिरफ्तारी अल फलाह ग्रुप पर चल रही जांच के तहत की गई छापेमारी में मिले अहम सबूतों के बाद हुई है। 

ईडी ने जांच 2 एफआईआर के आधार पर शुरू की है। ईडी ने इस मामले में एनआईए और दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकियों का संज्ञान लिया है। इनमें आरोप था कि अल फलाह यूनिवर्सिटी ने फर्जी तरीके से नेक मान्यता और यूजीसी 12(बी) स्टेटस का झूठा दावा किया। आरोप है कि अल फलाह यूनिवर्सिटी ने ऐसा इसलिए किया ताकि छात्रों और अभिभावकों को धोखा देकर गलत फायदा उठाया जा सके।

pc- hindustan