Delhi Blasts: 32 कारो से थी देश को दहलाने की साजिश, बाबरी का बदला लेना चाहते थे आतंकी, लाल किला तो सिर्फ ट्रेलर...

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, रोजाना अहम सुराग सामने आ रहे है। इस बार एजेंसियों के हाथ कुछ ऐसा लगा हैं जो आपको हिलाकर रख देगा। हिरासत में लिए गए लोगों से खुलासा हुआ हैं कि देशभर में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए कुल 32 कारों का इंतजाम किया गया था। जिसमें विस्फोटक पदार्थ और हाथियार भर कर ले जाने थे। लाल किले के पास आई-20 कार में हुआ ब्लास्ट प्लानिंग का महज एक हिस्सा था।

32 कारों से थी देश में आतंकी हमले की साजिश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो देशभर में हमले को अंजाम देने के लिए 32 कारों को विस्फोटक सामग्री और हथियार पहुंचाने के लिए तैयार किया जा रहा था। इन्ही कारों में एक मारुति सुजुकी ब्रेजा, मारुति स्विफ्ट डिजायर और एक फोर्ड इकोस्पोर्ट शामिल हैं। वहीं अन्य कारों की तलाश में एजेंसियां लगी हुईं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 6 दिसंबर को दिल्ली के कई इलाकों को दहलाने की साजिश थी। बता दें ये वही तारीख है जब अयोध्या में 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद को भीड़ ने गिरा दिया था।

6 दिसंबर को करने थे ब्लास्ट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जांच एजेंसियों के अनुसार इन कारों को इसलिए हमले के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि वे पुरानी और कई बार बेची जा चुकी थीं। ऐसे में पुलिस के लिए उनका पता लगाना मुश्किल था। पुलिस को अभी तक चार गाड़ियों की जानकारी मिली है। हमले से पहले डिजायर को सोमवार को जब्त कर लिया गया था। इस कार में एक असॉल्ट राइफल और गोला-बारूद मिले थे। लाल किले के पास जिस आई20 कार में विस्फोट हुआ था उसमें भारी मात्र में विस्फोटक पदार्थ और अमोनियम नाइट्रेट ईंधन तेल का मिश्रण भरा हुआ था।

pc- rnamedia.in