Delhi Bomb Blast: दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर चीन का बयान आया सामने, सुनकर आपको भी आ जाएगा...

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में हुए विस्फोट पर चीन की तरफ से भी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन ने दिल्ली में हुए विस्फोट पर दुख जताया है और कहा है कि वो इस घटना से स्तब्ध है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये बात कही।

खबरों की माने तो चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, हम इस घटना से स्तब्ध हैं। इसके अलावा लिन ने विस्फोट में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। 

उन्होंने ये भी बताया कि इस ब्लास्ट में किसी चीनी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किला के सामने एक कार में ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में कई वाहन और लोग आ गए। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हैं।

pc- edition.cnn.com