Delhi Elections 2025: सचिन पायलट ने भाजपा और आप पर साधा निशाना, कांग्रेस को बताया बेहतर विकल्प

इंटरनेट डेस्क। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके आरोप-प्रत्यारोप में दिल्ली के लोगों को भुगतान करना पड़ता है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस ही एक बेहतर विकल्प है।

दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों प्रमुख पार्टियां जोर-शोर से चुनाव मैदान में उतर चुकी है। कोई भी पार्टी एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है।

सचिन पायलट ने कहा, दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहती हैं और दिल्ली के लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। यही कारण है कि कांग्रेस एक बेहतर विकल्प है और लोगों को कांग्रेस पर भरोसा है। सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर राजनीति का अखाड़ा बना दिया है।

pc- nayaindia.com