Rajasthan: अब गहलोत वर्सेज गहलोत के बीच शुरू हुई जुबानी जंग, जाने किसने किसे बता दिया 'नाकारा-निकम्मा'
- byShiv
- 04 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में अभी बयानों के तीखे तीर चल रहे है। इस समय मुकाबला गहलोत वर्सेज गहलोत के बीच है। जी हां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भजनलाल सरकार को नकारा-निकम्मा वाले बयान को लेकर बयानबाजी शुरू हो चुकी है। जिसे लेकर वर्तमान मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व सीएम के जरिए राज्य सरकार को निकम्मा और नाकारा बताने वाले बयान पर निशाना साधा है।
क्या बोले अविनाश गहलोत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान को उनकी पुरानी पीड़ा बताया। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने जल्दबाजी में ये शब्द वर्तमान सरकार के लिए नहीं, बल्कि उन कांग्रेसी नेताओं के लिए कह दिए होंगे, जिनसे उन्हें कुर्सी की लड़ाई के दौरान परेशानी झेलनी पड़ी थी। अविनाश गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सीएम तो अपने साथी सचिन पायलट को भी नकारा और निकम्मा बता चुके हैं। मुझे लगता है कि जल्दबाजी में वो सब सचिन पायलट के लिए कह रहे थे, वो सब दुबारा ज़ुबान पर आ गई।
अशोक गहलोत ने क्या कहा था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मौजूदा सरकार निकम्मी और नाकारा है, अशोक गहलोत ने कहा था कि राजस्थान में हाहाकार मचा हुआ है, कानून व्यवस्था चौपट हो गई है, रोजाना एक्सीडेंट हो रहे हैं, आत्महत्या हो रही है, सड़क टूटी पड़ी है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। करप्शन रेम्पेड़ हो गया है और यह लोग मानने के लिए तैयार ही नहीं है।
pc- deccanchronicle.com, amar ujala






