Dhurandhar 2: रेहमान डकैत बनकर धुरंधर 2 में फिर से लौटेंगे अक्षय खन्ना, जान ले आप भी पूरी...
- byShiv
- 15 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की हैै। खासतौर पर अक्षय खन्ना द्वारा निभाया गया रेहमान डकैत का किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया। हालांकि, पहले पार्ट में उनके किरदार की मौत ने फैंस को थोड़ा निराश कर दिया था। अब ‘धुरंधर 2’ को लेकर सामने आई नई रिपोर्ट ने एक बार फिर उम्मीद जगा दी है।
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर 2’ में अक्षय खन्ना की वापसी हो सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेकर्स सीक्वल में रेहमान डकैत के बैकस्टोरी को विस्तार से दिखाने की योजना बना रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अक्षय खन्ना एक हफ्ते की शूटिंग के लिए सेट पर लौटेंगे। इसका उद्देश्य उनके किरदार की बैकस्टोरी को विस्तार देना और फ्रैंचाइजी के अगले चैप्टर में उनकी भूमिका को और परतदार बनाना है।
pc- ndtv.in






