Donald Trump: मेक्सिको और कनाडा के बाद अब इस देश के लिए बड़ा फैसला लेने जा रहे ट्रंप, हिल जाएगा एक बार तो....
- byShiv
- 03 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद कई बड़े फैसले लिए हैं और ये फैसले चर्चा में भी है। वो लगातार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मेक्सिको, कनाडा जैसे देशों से होने वाले आयात पर 25 पर्सेंट का टैरिफ लगा दिया है। इसके अलावा चीन पर भी अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उनका कहना है कि अब वह यूरोपियन यूनियन पर भी जल्दी ही टैरिफ लगाने वाले हैं। साउथ अफ्रीका के लिए फंड में भी उन्होंने कटौती कर दी है। उन्होंने रविवार को कहा कि हम यूरोपियन यूनियन पर भी टैरिफ लगाएंगे क्योंकि उन्हें लंबे समय से हमारा फायदा उठाया है।
खबरों की माने तो ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कुल 27 देशों के साथ व्यापारिक घाटे में है। ट्रंप ने कहा कि ऐसा असंतुलन तो नहीं चल सकता। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यूरोप ने हमारा बहुत फायदा उठाया है। वह हमारे साथ कारोबार करके आगे बढ़ रहा है, लेकिन हमें कोई लाभ नहीं मिला।
pc- hindustan