Donald Trump: राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए कई बड़े फैसले, कार्यकारी आदेशों पर किए हस्ताक्षर
- byShiv
- 21 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं, उन्होंने भारतीय समय के अनुसार सोमवार रात 10.30 बजे के आस पास राष्ट्रपति पद की शपथ ली। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के कई राष्ट्रनेता, कारोबारी, इसके अलावा अमेरिका के कई पूर्व राष्ट्रपति भी पहुंचे। शपथ ग्रहण में बराक ओबामा, जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन जैसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति परिवार के साथ यहां आए। अपने उद्घाटन भाषण में ट्रंप ने अपनी नीतियों और प्रशासन के तहत अमेरिका का कैसा भविष्य होगा, इस पर अपनी सोच साझा की।
क्या कहा ट्रंप ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा, आज से अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो रहा है। हमारा देश अब समृद्ध और सम्मानित होगा। मैं साफ़ तौर पर कहना चाहता हूं कि मैं हमेशा अमेरिका को प्राथमिकता दूंगा। राष्ट्रपति बनने के पहले ही दिन ट्रंप ने क़रीब 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए।
लिए ये बड़े फैसले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोनाल्ड ट्रंप ने ने पद संभालते ही कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए हैं। इनमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सदस्यता से अमेरिका के बाहर निकलने का आदेश भी शामिल हैं। ट्रंप शपथ लेने के बाद ओवल ऑफिस पहुंचे, उन्होंने यहां कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में बाइडेन सरकार के 78 फैसलों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के बाहर होने का ऐलान किया।
ट्रंप ने शपथ लेते ही किन-किन फाइलों पर किए साइन
छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी
ड्रग्स कार्टेल को आतंकी संगठन घोषित किया जाएगा
अमेरिका की दक्षिणी सीमा से अवैध तरीके से देश में दाखिल हो रहे लोगों से अमेरिकी लोगों को बचाया जाएगा
मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा, यह एक फरवरी से लागू हो सकता है
पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से बाहर होगा अमेरिका
अमेरिका में थर्ड जेंडर अमान्य घोषित
pc- aaj tak