Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने अब कनाडा को दी 50 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने की धमकी, कारण भी आया सामने
- byShiv
- 30 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में अन्य देशों को टैरिफ बढ़ाने की सबसे ज्यादा धमकियां दे रहे है। अब उन्होंने कनाडा के खिलाफ एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए विमानन क्षेत्र में बड़ा और आक्रामक कदम उठाने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के जरिए ट्रंप ने कनाडा पर अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी ग्ल्फस्ट्रीम के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।
ट्रंप ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राष्ट्रपति ट्रंप ने आरोप लगाया कि कनाडा ने जानबूझकर और गैरकानूनी तरीके से अमेरिका की प्रतिष्ठित विमान निर्माता कंपनी ग्ल्फस्ट्रीम के 500, 600, 700 और 800 सीरीज के जेट विमानों को सर्टिफिकेशन देने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ग्ल्फस्ट्रीम जेट दुनिया के सबसे आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत विमानों में शामिल हैं।
दी ये धमकी
इसके जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका अब कनाडा में बने बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस विमानों समेत सभी कनाडाई विमानों का प्रमाणन रद्द (डी-सर्टिफाई) कर रहा है। ट्रंप ने आगे चेतावनी दी कि अगर कनाडा ने तुरंत इस स्थिति को नहीं सुधारा तो अमेरिका कनाडा से आयात होने वाले सभी विमानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।
pc- parbhat khabar





