Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन पर जताया भरोसा, यूक्रेन में किसी भी तरह के युद्ध विराम का करेंगे पालन

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी रूस और यूक्रेन के बीच सझौता कराने में लगे है। ऐसे में उन्होंने कहा है कि उन्हें व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा है कि वो यूक्रेन में किसी भी तरह के युद्ध विराम का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन पर मॉस्को के आक्रमण को समाप्त करने के लिए कोई समझौता हो जाता है तो पुतिन अपना वादा निभाएंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध के बारे में बातचीत को लेकर पुतिन पर भरोसा कर सकते हैं। ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बैठक की शुरुआत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। 

स्टार्मर ने महाराजा चार्ल्स की ओर से ट्रंप को राजकीय यात्रा का निमंत्रण दिया, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। पुतिन के बारे में पूछे जाने पर ओवल ऑफिस में स्टार्मर के साथ बैठे ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि वह अपना वचन निभाएंगे।

pc- amar ujala