Sports
ENGVSAUS: इंग्लैंड - ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज 1-1 से रही बराबरी पर, अब शुरू होगी पांच मैचों की वनडे सीरीज
- byEditor
- 16 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 मैचों की सीरीज रविवार को 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गई। बता दें की तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस तरह तीन मैचों की टी20 सीरीज1-1 से बराबरी पर रही।
इंग्लैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 सितंबर को पहला टी20 मैच जीता था। मिचेल मार्श की अगुआई वाली टीम ने मेजबानों को 28 रनों से हराया। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीता।
अब इन दोनों टीम के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में होगा। इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए हैरी बु्रक को कप्तान नियुक्त किया है। दरअसल, नियमित कप्तान जोस बटलर अभी तक पिंडली की चोट से नहीं उबर पाए हैं।
PC- espncricinfo.com