EPFO: पीएफ सेटलमेंट लिमिट एक लाख से बढ़ाकर की गई अब इतनी, घटा दिए दिन भी
- byShiv
- 02 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। आप जॉब करते हैं तो आपको पीएफ अकाउंट तो होगा ही। ऐसे में आपका पीएफ कटता होगा और उतना ही पैसा कंपनी भी आपके पीएफ अकाउंट में जमा करवाती है। ऐसे में आपके पास एक फंड जमा हो जाता है। लेकिन अचानक से पांच लाख रुपये की जरूरत पड़ जाए तो आप क्या करेंगे, हम आपसे कहें कि आप अपने पीएफ खाते से कुछ क्लिक में ही यह रकम निकाल सकते हैं तो शायद आपको यकीन न हो, लेकिन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यह आसान बना दिया है।
पहले थी ये लिमिट
इससे पहले पीएफ निकासी की ऑटो सेटलमेंट लिमिट एक लाख रुपये ही थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही क्लेम सेटलमेंट को 10 दिन से घटाकर 3 से 4 दिन कर दिया है। यानी क्लेम करने के तीन से चार दिन के अंदर यह पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
इस काम के लिए भी मिलेगा
ईपीएफओ की ओर से अपने मेंबर्स को एक और बड़ी राहत दी गई है, पहले जो ऑटो क्लेम केवल बीमारी या अस्पताल खर्च के लिए ही मिलता था, अब शादी, पढ़ाई और घर खरीदने के लिए भी आप अपने पीएफ अकाउंट से ऑटो क्लेम कर सकेंगे।
PC- moneycontrol.com