film Stree 2: अपनी नई फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे है श्रद्धा कपूर और राजकुमार
- byEditor
- 03 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। फिल्म ‘स्त्री 2’ के प्रमोशन में राजकुमार और श्रद्धा कपूर कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। श्रद्धा तो अपनी इस फिल्म को हिट कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी फिल्म का प्रमोशन करने गई थीं, जहां फैंस ने उन पर दिल खोलकर प्यार लुटाया।
बता दें कि साल 2018 में आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री’ ऐसे मोड़ पर रुकी जहां दर्शकों ने इसके सीक्वल की जमकर डिमांड की थी। अब मेकर्स ‘स्त्री 2’ लेकर भी आ गए है। फिल्म के टीजर, पोस्टर और ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
बता दें कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन में पूरी स्टार कास्ट जुटी हुई है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर, पवन सिंह के साथ लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंचे। स्टार्स ने अपनी फिल्म के बारे में बताया और छात्रों की अपील पर डायलॉग भी बोले।
pc- amar ujala