Govinda: सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर लुटाया प्यार, कहा- जान से ज्यादा प्यार करती हूं
- byShiv
- 21 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। अभिनेता गोविंदा की पत्नी इन दिनों बहुत ज्यादा सुर्खियों में है। ऐसे मे एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा कहा हैं जो उनको फिर से चर्चाओं में ले आया है। जी हां इस साल गोविंदा और सुनीता आहूजा अक्सर सुर्खियों में रहे हैं, क्योंकि उनके तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं। अब सुनीता आहूजा ने पति को लेकर बड़ी बात बेाली है, सुनीता आहूजा ने इस साल का सबसे वायरल सवाल “इमोशनल चीटिंग ज्यादा दुख देती है या फिजिकल चीटिंग?” पर खुलकर अपनी राय दी है।
पिंकविला से बातचीत में सुनीता आहूजा ने साफ कहा कि उनके लिए इमोशनल धोखा सबसे बुरा है, उन्होंने कहा, “इमोशनल! आप किसी को दिल से चाहते हो, फिर बाद में आप उसे धोखा देते हो, ये बिल्कुल गलत है, मैं खुद बहुत इमोशनल इंसान हूं. मैं गोविंदा से जान से ज्यादा प्यार करती हूं, अगर बच्चे या पति ने भी इमोशनली धोखा दिया तो बहुत तकलीफ होती है।
इमोशनल चीटिंग बिल्कुल मत करो यार, बहुत गलत है, फिजिकल चीटिंग पर बोलीं, “वो भी नहीं करना चाहिए! दोनों में से कुछ भी करने की क्या जरूरत है? हमारे मम्मी-पापा ने हमें ऐसे संस्कार नहीं दिए, ये सब घोर कलयुग है, कलयुग आ गया है।
pc- news18






