Gujarat: बारिश से गुजरात में हाहाकार, बाढ़ से हालात खराब, घरों में घुसा आठ फीट तक पानी, सड़कों पर तैर रहे मगरमच्छ

इंटरनेट डेस्क। बारिश इस बार देशभर में कहर ढ़ा रही है। अगस्त महीने के अंत में इस बार बारिश ने गुजरात में कहर ला दिया और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। गुजरात में लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां के हालात काफी ज्यादा खराब हैं। यहां बाढ़ आ रही है। अभी तक 18,000 से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है। वहीं 29 लोगों की मौत भी गई है। मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

कही लोगों की गाड़िया बही
बाढ़ के हालात ऐसे बने हुए है कि एक व्यक्ति ने कहा कि बारिश के कारण हुए जलभराव की वजह से उसकी तीन कारें बर्बाद हो गईं। वडोदरा के निवासी ने रेडिट पर पानी में फंसी अपनी तीन कारों की तस्वीरें पोस्ट कीं। बारिश की वजह से हुए जलभराव से खराब हुए कार की फोटो को शेयर करते हुए व्यक्ति ने लिखा, अब जीने के लिए कुछ नहीं बचा है। मेरे पसंदीदा सभी 3 कारें अब खराब हो गईं हैं।

घरों में भरा पानी
वहीं सोशल मीडिया पर जो फोटो सामने आ रहे है उनके अनुसार लोगों के घरों में आठ फीट तक पानी भरा है। वडोदरा में तो बारिश के बाद बाढ़ आई और बाढ़ का पानी अपने साथ मगरमच्छ की बाढ़ लेकर आ गया। शहर में जगह-जगह मगरमच्छों की दहशत है। गुजरात में बीते 4 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। कई ज़िले भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं।

pc- abp news, moneycontrol.com, navjivanindia.com