England Team: हैरी ब्रूक की चमकी किस्मत, बने इंग्लैंड टीम के कप्तान, इस कारण कटा जोस बटलर का पत्ता
- byEditor
- 16 Sep, 2024
इंटरनेट डेेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। ऐसे में इंग्लैंड ने रविवार को अपने वनडे स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए है और टीम की घोषणा की है। बता दें की नियमित कप्तान जोस बटलर का एक बार फिर चोट की वजह से पत्ता कट गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्हें अनफिट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था। उन्हें जुलाई में पिंडली में चोट लगी थी। बटलर की गैर मौजूदगी में बल्लेबाज हैरी ब्रूक को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। वह पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि 25 वर्षीयहैरी ब्रूक ने अपने करियर में अभी तक महज 15 वनडे खेले हैं। बु्रक को कई वर्षों से इंग्लैंड के भावी कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है। बता दें की ब्रुक हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तान थे। इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट की नजर दीर्घकालिक नेतृत्व विकल्पों को तैयार करने पर है।
PC- India tv hindi