Haryana Assembly Elections: कांग्रेस और आप के बीच हो सकता हैं गठबंधन, सीटों के बंटवारें पर चर्चा अंतिम दौर में

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा विधानसभा चुनाव अगले महीने होने जा रहा हैं और इसकों लेकर राजनीतिक पार्टियों की और से तैयारियां लगभग आखिरी के चरण में चल रही है। ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की औपचारिक बातचीत भी चल रही है। इसे लेकर मंगलवार को दोनों दलों के नेताओं के बीच में अहम बैठक भी हुई। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सूत्रों के मुताबिक दो राउंड की बैठक में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में 10 सीटों की मांग की है। जबकि कांग्रेस ने 7 सीटों का ऑफर दे दिया है।

क्या हैं आप की डिमांड
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसने एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था जिसमें 9 विधानसभा सीटें आती हैं। इस आधार पर उसने 10 विधानसभा सीटों की मांग की है। सीटों पर डील फाइनल करने के लिए बुधवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद राघव चड्ढा के बीच तीसरे दौर की बैठक हो सकती है।

कांग्रेस ने बनाई समिति 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर चर्चा के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई है। सूत्रों की माने तो इस समिति में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और भूपिंदर सिंह हुड्डा सदस्य हैं। इस कमेटी को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सुपरवाइज कर रहे हैं। वैसे दोनों पार्टियों के बीच सहमति बनने में कोई कसर रहती हैं तो जरूरत पड़ने पर राहुल गांधी भी चर्चा में शामिल हो सकते है।

pc- news18