Health Tips: रात में डिनर स्कीप करने के जान लेंगे फायदे तो हो जाएंगे खुश, मिलते हैं इतने लाभ की...
- byShiv
- 16 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपको हर कोई यह कहता हैं कि चाहे कुछ हो जाएं लेकिन सुबह का ब्रेकफास्ट नहीं छोड़ना चाहिए। लेकिन उसी तरह आपसे कहा जाता हैं कि आप रात का डिनर स्किप करें या फिर कम से कम खाएं। अगर आप रात का डिनर स्कीप करते हैं तो इसके भी कई फायदे बताए गए है। तो चले जानते हैं इनके बारे में।
मोटापा कम होता हैं
अगर आप रात को डिनर नहीं करते हैं तो इससे कैलोरी इनटेक घटता है, कई बार तो यह जीरो भी हो सकता है, इससे मोटापा तेजी से कम करने में मदद मिलती है। मतलब अगर आपका वजन ज्यादा है तो रात में खाना न खाकर इसे कम कर सकते हैं।
ओवर ईटिंग से बचाता है
रात में खाना न खाने वाले लोग समय पर सोते हैं और समय पर ही जगते हैं। इससे उनकी बॉडी का सर्कैडियन क्लॉक बिल्कुल सही तरह काम करता है। कई बार रात में देर तक जागने पर हम कुछ कुछ खाते रहते हैं, जिससे ओवरईटिंग होती है। लेकिन आप डिनर हीं नहीं करेंगे तो आप बचे रहेंगे।
pc- ndtv food
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]