Holika Dahan 2025: इस बार होली के दिन रहेगा भद्रा का साया, जाने कब होगा होलिका दहन, ये रहा शुभ मुहूर्त

इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार पास में आ चुका हैं और इस बार होलिका दहन 13 मार्च 2025 को है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 13 मार्च को पूर्णिमा तिथि सुबह 10.36 बजे शुरू होगी, जो अगले दिन दोपहर 12.15 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदयात की मान्यता से पूर्णिमा दूसरे दिन 14 मार्च को है, लेकिन इस दिन पूर्णिमा का मान तीन प्रहर से कम होगा, इसलिए होलिका दहन 13 मार्च को ही करना बेहतर है।

होलिका दहन भद्रा के बाद होगा
भद्रा 13 मार्च को सुबह 10.36 से रात्रि 11.27 बजे तक रहेगी। ऐसे में रात 11.28 से लेकर 12.15 बजे के बीच होलिका दहन करना श्रेष्ठ रहेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार होलिका दहन के लिए 47 मिनट का ही समय रहेगा।

13 मार्च को होलिका दहन

शास्त्रीय मत भी है कि पूर्णिमा तिथि का मान तीन प्रहर से कम होने पर पहले दिन का मान निकालकर होलिका दहन करना चाहिए। इस वर्ष होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा, जबकि इसके एक दिन पहले 13 मार्च को होलिका दहन है।

pc- prabhasakshi.com