ICC: जय शाह बन सकते हैं ICC के चेयरमैन, आज कर सकते हैं नामांकन, रोहन जेटली को मिल सकती है BCCI सचिव की....
- byShiv
- 26 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने की खबरे तेजी से चल रही है। चर्चा तो यह भी हैं की वो आज इसके लिए नामांकन भी कर सकते है। हाल ही में आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर के बाद अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद खुद को इस दौड़ से अलग कर लिया था जिसके बाद शाह के अगले आईसीसी अध्यक्ष बनने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था।
हालांकि अभी इसे लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। वहीं इस पर भी सभी की नजरें है कि अगर शाह आईसीसी अध्यक्ष बने तो बीसीसीआई सचिव के रूप में उनकी जगह कौन लेगा।
माना जा रहा है कि शाह को आईसीसी बोर्ड के 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में अब ये भी चर्चा हैं की अगर शाह आईसीसी के चेयरमैन बन जाते हैं तो बीसीसीआई का सचिव कौन होगा। ऐसे में दावेदारों में राजीव शुक्ला, आशीष शेलार, अरुण धूमल जैसे नाम शामिल है। लेकिन जो नाम अब आगे आ रहा है वो हैं डीडीसीए के प्रेसिडेंट रोहन जेटली का। वह अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सेक्रेटरी बन सकते हैं।
PC-AMAR UJALA