ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज का देख ले आप भी पूरा शेड्यूल

इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और यहां दोनों टीमों के बीच में 3 वनडे और पांच टी 20 मचों की सीरीज खेली जानी है। रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कमान सौंपी गई है, वहीं टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नज़र आएंगे।

कैसा रहेगा वनडे सीरीज़ का शेड्यूल ?
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, दोनों दिग्गज अब केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं। टीम इंडिया 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज़ का पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.00 बजे से शुरू होगा।

पहला वनडे    19 अक्टूबर 2025    भारत vs ऑस्ट्रेलिया    पर्थ
दूसरा वनडे    23 अक्टूबर 2025    भारत vs ऑस्ट्रेलिया    एडिलेड
तीसरा वनडे    25 अक्टूबर 2025    भारत vs ऑस्ट्रेलिया    सिडनी

कैसा रहेगा टी-20 सीरीज़ का शेड्यूल ?
वनडे सीरीज़ के बाद बारी होगी पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ की, तो चलिए आपको टी-20 सीरीज़ का भी पूरा शेड्यूल बताते हैं।

पहला टी20    29 अक्टूबर 2025    भारत vs ऑस्ट्रेलिया    कैनबरा
दूसरा टी20    31 अक्टूबर 2025    भारत vs ऑस्ट्रेलिया    मेलबर्न
तीसरा टी20    2 नवंबर 2025         भारत vs ऑस्ट्रेलिया    होबार्ट
चौथा टी20      6 नवंबर 2025   भारत vs ऑस्ट्रेलिया    गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20    8 नवंबर 2025           भारत vs ऑस्ट्रेलिया    ब्रिस्बेन

pc- espncricinfo.com