ind vs sa: विराट के बाद रोहित शर्मा भी पहुंचे रांची, जाने किस दिन खेला जाएगा पहला वनडे

इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचांे की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो चुकी हैं और पहले मैच के लिए खिनाडियों का रांची पहुंचना शुरू हो चुका है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 3 मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए रांची पहुंच गए हैं।

बुधवार 26 नवंबर को रोहित शर्मा मुंबई से अलीबाग गए थे, जहां वह अपने फार्महाउस का काम देखने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मुंबई से रांची की उड़ान भरी और वे वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले वहां पहुंच गए। विराट कोहली भी रांची पहुंच चुके हैं।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की बात करें तो सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में रविवार 30 नवंबर को खेला जाना है। काफी समय के बाद रांची में वनडे इंटरनेशनल मैच आयोजित होगा।

pc- sports.punjabkesari.in