ind vs sa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे केएल राहुल, रोहित और विराट भी टीम में....
- byShiv
- 24 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल करने जा रहे हैं। नियमित कप्तान शुभमन गिल नेक इंजरी के चलते सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसी कारण राहुल को ये बड़ी जिम्मेदारी मिली।
भारतीय वनडे टीम में तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है, साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज की अरसे बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है, जबकि तिलक वर्मा भी टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन के चलते ओडीआई सेटअप में वापस आए हैं।
15 सदस्यीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं।
साउथ अफ्रीक के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीमः
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल
pc- tv9



