LPG Price: 300 रुपए तक सस्ता गैस सिलेंडर, इन ग्राहकों को मिलेगा लाभ, कही आप तो नहीं इसके लिए..

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार समय समय पर महिलाओं के लिए कई योजनाएं लेकर आती हैं और उनका संचालन करती है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने देश में उज्जवला योजना 2016 में लागू की थी। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को एलपीजी गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा सरकार 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 300 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। अगर आप इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी। 
करोड़ो महिलाओं को मिल रहा लाभ
एक रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में 12 करोड़ से ज्यादा लोग  उज्ज्वला योजना में एनरोल हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में 1.75 करोड़ से ज्यादा लोग इस स्कीम में एनरोल हैं। आपको एजेंसी से सिलेंडर खरीदते समय पूरी कीमत देनी होगी। सब्सिडी की रकम कुछ ही दिनों में कस्टमर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। सब्सिडी के बाद ग्राहकों को गैस सिलेंडर बहुत सस्ता मिलता है। 

इतने सिलेंडर पर ही मिलेगी सब्सिडी
उज्ज्वला योजना के तहत आप सीमति संख्या में ही कुकिंग गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी ले सकते हैं। हर साल सिर्फ 9 सिलेंडर पर ही सब्सिडी मिलेगी। हालांकि इससे पहले सरकार हर साल 12 सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देती थी, लेकिन सिलेंडर की संख्या कम करके सब्सिडी की रकम बढ़ा दी गई है।

pc- thestatesman.com