ind vs sa: रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, यह करनामा कर बना डाला...

इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा ने गुवाहाटी टेस्ट मैच में उपलब्धि हासिल की है। जडेजा भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं तो वहीं, जडेजा इकलौते ऐसे बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर हैं जिनके नाम टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

बता दें कि जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19वीं पारी में 50 विकेट पूरे किए हैं, वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, कुंबले ने 84 विकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ हासिल किए हैं।

इस मामले में दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ हैं, जिनके नाम 64 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जडेजा ने दोनों ओपनर्स को आउट कर अपने 50 विकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरे किए। जडेजा भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। ऐसा कर जडेजा ने हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

pc- espncricinfo.com